विवेक गीतांजलि (Vivek Gitanjali)

SKU EBH199

Contributors

Swami Videhatmananda, Swami Vivekananda

Language

Hindi

Publisher

Ramakrishna Math, Nagpur

Pages in Print Book

59

Print Book ISBN

9789384883768

Description

इस संकलन में — (1) कुछ स्वामीजी की महिमा-बोधक स्तुतियाँ हैं, (2) कुछ उनके राष्ट्रीय तथा आध्यात्मिक विचारों को केन्द्र बनाकर लिखी गयी हैं, (3) कुछ तरुणों तथा देशवासियों के प्रति उनके आह्वान के रूप में लिखी गयी हैं, (4) कुछ उनके जीवन की घटनाओं को केन्द्र बनाकर लिखी गयी हैं और (5) कुछ उनकी संस्कृत, अंग्रेजी तथा बँगला काव्य रचनाओं के गीत-रूपान्तरण हैं । रचना के समय इन गीतों में से अधिकांश को कोई एक या दो विशिष्ट रागों या ताल में निबद्ध किया गया है, परन्तु इन्हें संगीतकार की इच्छा या कल्पना के अनुसार किसी भी अन्य राग या तर्ज में प्रस्तुत किया जा सकता है । इनमें यत्र-तत्र विभिन्न भाषाओं में रचित स्वामीजी विषयक गीतों से भी भाव ग्रहण किये गये हैं और कहीं-कहीं लगभग पूरे गीत का ही रूपान्तरण किया गया है । इनमें से अधिकांश गीत हमारे रायपुर केन्द्र द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘विवेक-ज्योति’ में 1993 से लेकर अब तक प्रकाशित होते रहे हैं । इन्हें वहीं से संकलित तथा संशोधित किया गया है ।

Contributors : Swami Vivekananda, Swami Videhatmananda