Description
“प्रस्तुत पुस्तिका श्रीरामकृष्ण मिशन नई दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी पुस्तिका – ‘Universal Imperatives of the Bhagavad Gita’ का हिन्दी अनुवाद है। श्रीमत् स्वामी बुधानन्दजी महाराज ने सन् १९६५ में हालीवुड के वेदान्त सोसायटी में प्रवचन दिये थे एवं वहाँ के `Vedanta and the West’ नामक पत्रिका के नवम्बर-दिसम्बर १९६५ के अंक में प्रकाशित हुआ था। अगस्त १९८२ में रामकृष्ण मिशन नई दिल्ली से इसका पुस्तिका रूप में प्रकाशन हुआ एवं अभी तक इसके अनेक पुनर्मुद्रण हो चुके हैं। आध्यात्मिक जीवन विकास के लिए इसकी विश्वजनीन उपयोगिता को देखते हुए हिन्दी भाषी पाठकों के लिए हम इसे प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें विश्वास हैं कि इसके पठन-मनन से पाठक अपने जीवन में भगवद्गीता के विश्वजनीन तत्त्व हृदयंगम कर सकेंगे।”
Contributors : Swami Budhananda, Sri Jnyaneshwar Bhatta,