Description
प्रस्तुत पुस्तिका रामकृष्ण मठ से प्रकाशित अंग्रेजी पुस्तिका ‘All About Gita’ का हिन्दी अनुवाद है। इस पुस्तिका का हिन्दी में अनुवाद डा. बी. टी. अडवानी, कामठी (नागपुर) ने किया है इसके लिए हम उन्हें हार्दिक धन्यवाद देते हैं। इसके उपरान्त इसे पुन: संशोधित और सम्पादित किया है। श्रीमत् स्वामी हर्षानन्दजी महाराज ने इस पुस्तिका में गीता के सार तत्त्वों को समायोजित किया है। हमें विश्वास है, प्रस्तुत पुस्तिका अध्यात्मप्रेमी पाठकों के लिए अत्यन्त कल्याणकारी सिद्ध होगी।
Contributors : Swami Harshananda, Dr. B. T. Adwani